
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर पुलिस ने चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ 10 अभियुक्तों गोविन्द यादव पुत्र विनोद यादव निवासी ग्राम चंदवा बहदपुर थाना सरायमीर, सुरज गौतम पुत्र अच्छेलाल गौतम निवासी ग्राम बखरा थाना सरायमीर, सौरभ गौतम उर्फ गोलू पुत्र मदन लाल गौतम निवासी ग्राम शेखवलिया थाना फूलपुर, अर्पित मौर्या पुत्र सुरेश मौर्या निवासी ग्राम खुरासो थाना फूलपुर, बुधांकुर पुत्र रामफेर निवासी ग्राम शेखवलिया थाना फूलपुर, किशन यादव पुत्र तिलकधारी यादव निवासी ग्राम बस्ती थाना सरायमीर, लालू प्रसाद यादव पुत्र अर्जून यादव निवासी ग्राम सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर, आलोक यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम चदवां बहदपुर थाना सरायमीर, स्वाभीमान गौतम पुत्र मटरु निवासी ग्राम बखरा थाना सरायमीर, आयुष कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम शेखवलिया थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ शामिल है । इनके पास से पुलिस ने चोरी की 02 मोटरसाइकिल, अवैध 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 3 चाकू बरामद किया है ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ किया गया तो सभी ने बताया कि हम लोगो एक गिरोह है, हम सभी लोग मिलकर जगह जगह पहले रैकी करते है, फिर उचित समय देखकर मोटर सायकिल को चुराते है, और उसको बेचकर हम लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते है, पल्सर मो0सा0 को हम लोगो ने मिलकर, जैतपुर बाजार अम्बेडकरनगर से तथा सुपर स्प्लेण्डर मो0सा0 हम लोगो ने कस्बा फूलपुर से लगभग एक माह पहले चोरी किये है । उसी दोनो मो0सा0 को बेचने के लिये तथा दुर्वाषा मन्दिर के पास से दूसरी मो0सा0 चोरी करने के लिये यहाँ इकट्ठा हुए थे । हम लोग अपने पास कट्टा कारतूस तथा चाकू रखते है, जब भी कोई हम लोगो का विरोध या पकड़े का प्रयास करता है तो उसे इसी कट्टा व चाकू से डरा धमका कर भाग जाते है ।