
माहुल आजमगढ़ नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को माहुल पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गए चौकी पर साफ सफाई देखकर वहां पहुंचकर उन्होंने साफ सफाई,की साथ ही साथ दुराचारियों की निगरानी आदि के बारे में चौकी प्रभारी सुधीर सिंह से पूछताछ किया। पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह शाम को साढ़े पांच बजे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के साथ अचानक ही पहुंच गए। वहां पहुंच कर उन्होंने बैरेक, रसोईघर, शौचालय आदि घूम घूम कर निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह से क्षेत्र की सीमा और चौकी निर्माण के वर्ष आदि की जानकारी लेने के साथ ही चौकी पर नियुक्त सिपाहियों की संख्या के बारे में पूछा। उन्होंने माहुल क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो के खिलाफ कार्यवाही और उनकी निगरानी आदि की विधिवत जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने चौकी की साफ सफाई आदि को देख कर चौकी प्रभारी सुधीर सिंह को शाबाशी दी। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर रंजन शाह, हेडकांस्टेबल, इंद्रमणि पटेल, कांस्टेबल सुनील कुमार व बलवंत यादव आदि रहे।।