
अतरौलिया आजमगढ़ पुष्कर मिश्र ,जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा लालगंज आज़मगढ़ ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे गौरव संविधान यात्रा अभियान को ले कर एक आवश्यक बैठक की। बैठक में वक्ताओं ने कहा डॉ अम्बेडकर जी के द्वारा समाज के हर तबके को न्याय व सम्मान के लिए भारतीय संविधान की रचना की गई। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा भीमराव अंबेडकर जी को सम्मान देने के साथ समाज में अति पिछड़े शोषित वंचित को मुख्य धारा में लाने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अनुसूचित छात्रवासो,कालेजो ,युवा उद्यमियों व मलिन बस्तियों में जाकर संपर्क कर तय कार्य्रकम को क्रियान्वित कराने का काम करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सहजानंद राय व जिला अध्यक्ष भाजपा सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के आगे की कार्य योजना के लिए दिशा निर्देश दिया। पुष्कर मिश्रा ने कहा कि पार्टी द्वारा जो भी निर्धारित कार्यक्रम है उसको आम जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ देश और प्रदेश के सरकार की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।