
अतरौलिया आजमगढ़ ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में छात्राओं के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इस साल की थीम – *”राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण”* विषय पर संवाद का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. अमरजीत यादव, विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंह थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजदेव चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे देश में युवाओं की संख्या कुल आबादी का एक तिहाई है, इसलिए भारत को युवाओं का देश कहा जाता है । 12 जवनरी के दिन ही स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था, वे ही हमारे देश के युवाओं के आदर्श भी है, उनके जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है । युवाओं के सशक्तिकरण के लिए तीन मुख्य बातों का होना जिसमें जोश, जज्बा और जुनून आता है। इतिश्री चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया गया कि यह आधुनिक आध्यात्मिक नेता थे और इन्होंने रामकृष्ण मिशन जैसी संस्था की स्थापना की थी। इसके बाद मौखिक रूप से सामान्य ज्ञान के सवाल किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षा युवा का तीसरा नेत्र है, जो हमें आगे के लिए मार्ग दर्शाता है । हर व्यक्ति को अपने आप को जानना चाहिए। हम अगर सशक्तिकरण कर रहे है, तो स्वयं की भी कर रहे हैं। हम सब को अपने जीवन में किसी न किसी आदर्श व्यक्तित्व से कुछ न कुछ प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके लिए दो लाइन – *हम आदम के बच्चे हैं क्यों सोच रहे राह सुगम हो, हर समस्या का हल होगा, आज नहीं तो कल होगा!!* इसके बाद डॉ. अमरजीत यादव द्वारा बताया गया कि सशक्तिकरण अब बातों से नहीं होगा उसे धरातल पर उतारना होगा। यदि आप अच्छी आदत अपना रहे हैं तो राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं और यदि आप बुरी आदत अपना रहे है तो राष्ट्र का विनाश कर रहे हैं। इसके बाद प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रत्येक श्रेणी में तीन तीन छात्राओं संस्था की ओर से मेडल दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया की प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।