
फूलपुर आजमगढ़ पुलिस ने शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के खोजापुर पुलिया के पास से 51 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि 3 व्यक्ति खोजापुर रोड पुलिया के पास दो बोरी लेकर खडे व्यक्तियों से मौके पर खोलकर देखा गया तो उसमें प्रतिबंधित मांस पाया गया।पूछ ताछ में उन लोगों ने अपना नाम नसीम पुत्र अंसार निवासी ग्राम अंजान शहीद। (डारीडीह)थाना फूलपुर,फुलेश अली ग्राम इशहाकपुर थाना बरदह अबू कैश निवासी ग्राम पोटरिया थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर बताया।पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।