
राजस्व टीम एवं पुलिस मौके पर पहुंच विवाद सुलझाया।
, रौनापार ( आजमगढ़) रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा नैनीजोर मुखलिश पट्टी में दो पक्षों के बीच कई वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था। जिसमें रौनापार थाना पर समाधान दिवस पर राम नगीना पुत्र स्वर्गीय रामशरन द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि र राम रतन पुत्र जंगली द्वारा हमारी जमीन गाटा संख्या 101, 102 ,103 पर जबरदस्ती कब्जा किए हुए हैं। इस संबंध में मौके पर राजस्व टीम व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में सीमांकन किया गया। लेखपाल रितेश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के सहमत से सीमांकन कर विवाद को खत्म कर दिया गया है। विवादित जमीन से लकड़ी आदि रखकर कब्जा किया गया था। जिसको हटाया गया है।