
माहुल(आजमगढ़)। अवैध पैथोलॉजी और नर्सिंग होम पर अंकुश लगाने हेतु शासन के निर्देश पर चल रहा छापेमारी अभियान बेअसर साबित हो रहा। माहुल बाजार में जहां अतिरिक्त सीएमओ द्वारा गुरुवार को की गई छापेमारी में ये बंद हो गए थे उनके जाने के बाद से ही ये पहले की तरह फिर खुल गए। माहुल बाजार में करीब 27 पैथोलॉजी और 12 से अधिक नर्सिंग होम झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित किया जा रहा। एक तरफ जहां पैथोलॉजी संचालक जांच के नाम पर रोगी की गलत रिपोर्ट देकर उन्हें अनजाने रोग के दलदल में डाल रहे वही ये डाक्टर अपने अपने अस्पताल में मरीज की भर्ती से लेकर आपरेशन तक का कार्य बड़े धड़ल्ले से बिना रोक टोक के कर रहे। शासन के निर्देश पर इनके खिलाफ चल रही कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को अतिरिक्त सीएमओ डा अरविंद कुमार चौधरी के नेतृत्व में माहुल बाजार में छापेमारी की गई थी। स्वास्थ टीम का वाहन पुलिस चौकी के पास जैसे रुका और डॉ जी के राव बंगाली के दवाखाना पर पहुंचा ही था कि इन सभी अवैध पैथोलॉजी सेंटरों और झोलाछापों के अस्पताल के शटर बंद हो गए। उनके जाने के बाद ये अस्पताल और पैथोलॉजी पुनः पहले की तरह खुल गए । इस संबंध में अतिरिक्त सीएमओ डा अरविंद कुमार चौधरी का कहना है कि अवैध तरीके से जो भी स्वास्थ सेंटर संचालित हो रहे उनके खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। जल्दी ही टीम बना कर माहुल बाजार में बृहद अभियान चलाया जाएगा।।