
अतरौलिया आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती आज बुधवार को भाजपा नेता धर्मेंद्र निषाद राजू के नेतृत्व में नगर पंचायत स्थित बाबा बालक दास मंदिर परिसर में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके विचारों को साझा किया। धर्मेंद्र निषाद राजू ने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी का हम लोग द्वारा 100वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम हम लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां व्याप्त करते हुए मनाया । इसके साथ ही हम लोगों द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकल गई, क्योंकि अटल जी के जन्मदिन को सरकार सुशासन दिवस के रूप में मानती है और स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सुशासन दिवस मनाया जाता है और लोगों को उनके जीवनी के बारे में बताया गया। मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने कहा थी आज का दिन पार्टी और भारत के लिए बहुत ही गौरव का दिन है। आज के दिन हमारे दो बड़े ही मूर्धन्य नेता पैदा हुए थे जिनका हम लोग जन्मदिन मना रहे हैं ,जिसमें से राजनीति के अजातशत्रु जिनको कहा जाता है पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी एक हृदय कवि थे, जो संपादक व कुशल नेता थे, जिनकी अनेको योजनाओं आज चाहे गरीब कल्याण हेतु अंत्योदय की योजना हो, चाहे प्रधानमंत्री सड़क योजना हो, चाहे विश्व की पटल पर भारत की छवि पहुंचाने की हो। विपक्ष का नेता होते हुए भी विश्व में भारत का परचम लहराते थे। ऐसे आजात शत्रु का 100वां जन्मदिन आज भारतीय जनता पार्टी और सभी मंडल के 90 बूथ पर मनाया जा रहा है। संगोष्ठी के दौरान प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क पर एक फ्लैग मार्च निकलना था। यह कार्यक्रम 27 व 28 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर सुनील कुमार पांडे, धर्मेंद्र निषाद राजू, रमेश सिंह रामू,श्याम बिहारी चौबे ,राजदीप सिंह ,आशुतोष कुमार, ओमप्रकाश, नीरज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता, श्रम प्रकोष्ठ रमाकांत मिश्र के नगर पंचायत स्थित आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुसी व्यक्त की और देश के प्रति उनके योगदान व उनके विचारों को व्यक्त किया गया।