
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर में स्कूल के बाहर विद्यालय के कुछ दबंग छात्रों ने एक छात्रा के भाई व पिता को शिकायत लेकर पहुंचने पर मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीरगंज अंबेडकर नगर निवासिनी रेखा यादव पुत्री कपिल देव यादव जो अपने नाना के घर सिपाल पट्टी में रहकर लोदी किसान इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती है। सोमवार की शाम को रेखा यादव ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि विगत एक माह से स्कूल के रास्ते आते जाते समय कुछ लड़के छीटाकशी व अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे ,जिसकी शिकायत स्वयं रेखा द्वारा विद्यालय के अध्यापकों से की गई थी। सोमवार को वह जैसे ही विद्यालय में अपने भाई के साथ पहुंची की विद्यालय के बाहर पहले से ही गुट बनाकर कुछ लोग मौजूद थे । रेखा के भाई और पिता को कुछ लोग वही घसीट कर लात घुसे से मारने लगे, आरोप है कि उस दौरान उन लड़कों ने मेरी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जो विद्यालय के बाहर खड़ी थी। रेखा के भाई सुमित यादव ने बताया कि शिकायत लेकर हम लोग विद्यालय पहुंचे थे उस दौरान बाहर खड़ी मेरी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जब हम लोग बाहर निकल कर देखें तो 10 -15 की संख्या में लोग खड़े थे और उन लोगों के हाथ में लाठी डंडा बांस था। इस दौरान मुझे और मेरे भाई और चाचा को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।