
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने 6 थानो के थानाध्यक्ष सहित 8 का किया स्थानांतरण किया है जिसमे वीरेंद्र कुमार थाना सिधारी से प्रभारी निरीक्षक जहानागंज, शशि चंद्र चौधरी थाना फूलपुर से प्रभारी निरीक्षक सिधारी, कृष्ण कुमार गुप्ता थाना जहानागंज से प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर, रुद्राभन पांडे थाना कंधरापुर से क्राइम ब्रांच, विवेक पांडे क्राइम ब्रांच से थानाध्यक्ष कप्तानगंज, सच्चिदानंद पांडे थानाध्यक्ष कप्तानगंज से थानाध्यक्ष फूलपुर, अनुपम जायसवाल प्रभारी चौकी थाना गंभीरपुर से थानाध्यक्ष रौनापार, अतुल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष रौनापार से प्रभारी सर्विलांस सेल में स्थानांतरित किया गया है।