
फूलपुर आजमगढ़ दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को वादी मुकदमा श्री विजयी पाण्डेय पुत्र स्व सुर्यनाथ पाण्डेय ग्राम- हैबतपुर, थाना- कोतवाली देवगाँव, जनपद आजमगढ़ के द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि वादी की पुत्री सुष्मिता की शादी हिन्दू रिति रिवाज से दि0 22 मई 2021 को नीरज पाण्डेय उर्फ डिम्पल पुत्र हौसिला उर्फ झूनझून पाण्डेय ग्राम-दुवार्षा (पडौली) , थाना- फूलपुर जनपद आजमगढ़ से हुयी थी, शादी के बाद से ही ससुराल वालो द्वारा तीन वर्षो से दहेज में बुलेट गाडी की माँग किया जाने लगा और प्रताडित किया जाने लगा और दहेज की माँग को लेकर ससुराल के लोगो ने साजिश के तहत मेरी बेटी की हत्या कर दी, उस सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 520/24 धारा 80(2)/85 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1.पति नीरज पाण्डेय उर्फ डिम्पल पुत्र हौसिला उर्फ झूनझून पाण्डेय 2. ससुर हौसिला उर्फ झुनझुन पुत्र अज्ञात 3.सास कुसुम पाण्डेय पत्नी हौसिला पाण्डेय 4. शेषनाथ पुत्र कमला (चचिया ससुर) 5. (चचिया सास) बाला पत्नी शेषनाथ ग्राम-दुवार्षा(पडौली), थाना- फूलपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी फूलपुर आजमगढ के द्वारा की जा रही है । उसके संबंध
दिनाक 21 दिसम्बर 2024 को उ0नि0 गौतम कुमार सरोज मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त (पति) नीरज पाण्डेय उर्फ डिम्पल पुत्र हौसिला उर्फ झूनझून पाण्डेय ग्राम-दुवार्षा(पडौली), थाना- फूलपुर जनपद आजमगढ़ को जगदीशपुर पुलिया से समय 13.10 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार भेजा गया।