
अतरौलिया आजमगढ़ इन दिनों आज़मगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाकर ठेले पर माइक लगाकर फल व सब्जी बेचने तथा ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ठेले में लगे माइक भी सीज किए गए, लेकिन अतरौलिया पुलिस की मेहरबानी से माइक लगाकर तेज़ ध्वनि में बेखौफ ठेले पर फल व सब्जी बेचने वाले तथा ध्वनि प्रदूषण करने वाले किसी भी व्यक्ति पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई । जबकि अतरौलिया के केसरी चौक, छितौनी, रोडवेज, मदियापार मोड, पटेल चौक पर प्रतिदिन तेज आवाज में ध्वनि प्रदूषण करते हुए दर्जनों ठेले पर फल व सब्जियां बेची जा रही है लेकिन अतरौलिया पुलिस की निगाह इन पर नहीं पड़ रही। वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि ध्वनि प्रदूषण से काफी परेशानी हो रही है फोन पर किसी से बात कर पाना भी मुश्किल हो जाता है तो वही अगल-बगल स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है । ठेले पर माइक लगाकर बेखौफ फल व सब्ज़ी विक्रेता सड़कों पर तेज ध्वनि में फल व सब्जियां बेच रहे हैं जिस पर पुलिस अधीक्षक का निर्देश नहीं काम कर रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ठेले पर माइक लगाकर फल व सब्जी बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए ,ध्वनि प्रदूषण से काफी परेशानी होती है।