
(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । ज़ेवर महल मुबारकपुर और टाईम इंगलिश एकेडमी मूबारकपुर की तरफ से इस वर्ष मुबारकपुर के नीट में कामयाब होने वाले छात्रों को मुबारकपुर पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह, हाजी ज़फर अहमद ज़ेवर महल, हाजी सुलेमान अख्तर शम्सी, डाक्टर महबूब आज़म, ज़मीर अहमद मैनेजर अब्दुल्लाह पब्लिक स्कूल आदि के हाथों गोल्ड व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया । क्वालीफाई करने वाले मोहम्मद होमम अशरफ, रोहित यादव, मोहम्मद ताहिर महमूद, ताबिश कमर, मोहम्मद होज़ैफा, मोहम्मद वासिफ और मोहम्मद असजद रज़ा आदि शामिल हैं। इस अवसर पर हाजी ज़फर अहमद ने कहा कि ये मुबारकपुर के लिए बड़ी खुशी और फख्र की हमारे बच्चे नीट क्वालीफाई किए हैं। उन्होने ये भी कहा कि मनुष्य के जीवन में जितना महत्त्व भोजन, कपड़े, हवा और पानी का है, उससे कहीं अधिक महत्त्व शिक्षा का है इसीलिए हमेशा ये ही कहा जाता है कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत महत्त्व है। डाक्टर महबूब आज़म ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य में ज्ञान का प्रसार होता है। इंसान की बुद्धि का विकास शिक्षा अर्जित करने से ही होता है। शिक्षा मानव जीवन की एक महत्त्वपूर्ण इकाई है। शिक्षा न हो तो मनुष्य के जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। शिक्षा ही हमें आगे कुछ करने के लिए आवश्यक होती है। आखिर में एकेडमी के डायरेक्टर अनवारुल हक ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर हाजी शम्सुल हक, राशिद खान सहित एकेडमी के सभी अध्यापक उपस्तिथ थे।