
माहुल आजमगढ़ स्थानीय नगर से पवई जाने वाली सड़क के किनारे इमामगढ़ गाँव में हो रहे जमीन के प्लाटिंग के कार्य को लेखपाल ने बुधवार देर शाम रोकवा दिया। जिससे हड़कंप मच गया। माहुल पवई मार्ग पर अशरफियां कांवेंट स्कूल के पश्चिमी तरफ सड़क पार करके एक नाला जाता है।जहां कुछ लोग जमीन खरीद कर और वहां मिट्टी की पटाई कर प्लाटिंग का कार्य कर रहे । उसी जमीन के बगल में सड़क से सटा 10 फीट चौड़ा रकबा ग्राम समाज का है।ग्रामीणों ने ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कार्य करने का आरोप लगाते हुए वहां इकट्ठा हो गए जिससे दोनों पक्षों में कहा सुनी होनी शुरू हो गई। इसकी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल महताब आलम ने वहां पहुंच कर प्लाटिंग का कार्य सख्ती से रोकवा दिया,और हिदायत दी कि जब तक ग्रामसमाज और सड़क के जमीन को सीमांकन कर चिन्हित न हो जाय तब तक कार्य बंद रखे। इस मौके पर प्रधान दिनेश यादव, माता प्रसाद पाण्डेय, पांचू, बृजेश आदि रहे।।