
लालगंज (आज़मगढ़ )स्थानीय नगर में स्थित त्रिवेणी ट्रामा सिटी के निदेशक व समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ अभिषेक राय के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी।ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन लालगंज ने निधन को अपूरणीय क्षति बताया है वही स्थानीय चिकित्सक हतप्रभ है।स्थानीय तहसील क्षेत्र अहिरौली गाँव निवासी 44 वर्षीय डॉ अभिषेक राय के पिता रविन्द्र राय लालगंज क्षेत्र के विधायक थे ।उनके बाबा स्व त्रिवेणी राय क्षेत्र के कई बार विधायक रहे है उनकी क्षेत्र में काफी लोकप्रियता थी।डॉ अभिषेक राय लालगंज में त्रिवेणी ट्रामा सिटी की स्थापना कर क्षेत्र के लोगो का सस्ता इलाज करने का संकल्प लिया था ।त्रिवेणी ट्रामा सिटी अभी पूर्ण रूप से व्यवस्थित नही हो पाया कि मंगलवार की शाम को उनका हृदयाघात से वाराणसी में निधन हो गया ।निधन का समाचार सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी ।लोगों को विश्वास ही नही हो रहा है डॉ अभिषेक राय अब उनके बीच नही है ।लालगंज क्षेत्र के चिकित्सा जगत में यह दूसरा झटका लगा है इसके पूर्व कोविड काल मे 35 वर्षीय बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अम्बुज राय का निधन हो गया था जिसको लोग भूल नही पाए कि डॉ अभिषेक राय का निधन सबको झकझोर दिया है