
आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । इसके अलावा पुलिस टीम द्वारा 9 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को भी बरामद करने में सफलता हासिल किया है ।
पहली खबर के मुताबिक दिनांक 07.12.2024 को पीड़ित मो0 वाजिद पुत्र मो0 कुरैश निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि पीड़ित के पडोसी फाजिल उर्फ आसिफ पुत्र हारून द्वारा घर आकर हमारे के छोटे भाई मो0 आबिद को गाली देने लगे, तो मै अपने भाई को समझा बुझाकर घर में बुला लिया, फिर कुछ समय बाद पुनः फाजिल उर्फ आसिफ अपने भाई हारिश व अपने पिता हरून पुत्र स्व रऊफ हमारे घर पर आ गये और हमारे भाई आबिद को मारने पीटने लगे, और उसके सीने में धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह लहुलुहान हो गया, जब मैं तथा मेरी माँ मुस्तरी उसे बचाने गई, तो वह लोग हम लोगों को भी मारने पीटने लगे, हम लोगों के चिल्लाने पर आस-पास के लोग आ गये, तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मु0अ0स0 542/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/109BNS बनाम 1. फाजिल उर्फ आसिफ पुत्र हारून निवासी ग्राम अशरफपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ 2. हारिश पुत्र हारून निवासी ग्राम अशरफपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ 3. हारून पुत्र स्व रऊफ निवासी ग्राम अशरफपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ के विरुद्ध पंजीकृत किया । आज यानी दिनांक 08.12.2024 को उ0नि0 रविन्द्र प्रताप यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित तीनों अभियुक्तों 1. फाजिल उर्फ आसिफ, हारिश पुत्र हारून व हारून के पुत्र स्व रऊफ निवासी ग्राम अशरफपुर को खालिसपुर सगडी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व लाठी-डण्डे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
इसके अलावा जीयनपुर पुलिस टीम द्वारा 09 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को बरामद करने में सफलता हासिल किया है । जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.12.2024 को पीड़ित ने थाना जीयनपुर पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की 09 वर्षीय पुत्री जो मन्द बुद्धि की है, दिनांक 02.12.24 को समय करीब 02.00 बजे घर के सामने खेल रही थी खेलते-खेलते कहीं चली गयी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 535/2024 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 08.12.2024 को उ0नि0 अजय यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गुमशुदा बच्ची को वन स्टाप सेन्टर मऊ से बरामद किया गया । और नियमानुसार उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।