
गोंडा (नवाबगंज) । भारतीय कुश्ती संघ के तत्वावधान में नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंडर 23 फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन एवं महिला उत्तर प्रदेश स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप
प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज के सांसद करण भूषण सिंह, सुरेश चंद्र उपाध्याय सचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ, आनन्द देव उपाध्याय उर्फ नन्दू उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ उपाध्यक्ष के द्वारा उद्घाटन किया गया । इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि आपके प्रदर्शन से देश का नाम पूरी दुनिया में गूंजे, और गौरवान्वित हो यही मेरी शुभकामनाएं हैं । उन्होंने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया अभियान, सांसद खेल स्पर्धा और फिट इंडिया मूवमेंट से गांव गांव के खेल और खिलाड़ियों को जो प्रोत्साहन मिला है, उसका परिणाम है कि आज हमारे खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, कहा कि मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार में आगे बढ़ने का हर संभव मौका मिल रहा है । कहा कि इस दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है । इस दौरान करणभूषण सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । और कहा कि खिलाड़ियों को अपने खेल प्रतिभाओं को निखारने का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर मौका मिलेगा ।
