
माहुल आजमगढ़ नगर स्थित जनता इण्टर कॉलेज आजमगढ़ में दिनांक 30नवम्बर 24 को सेवानिवृत कर्मचारी श्री बांके लाल यादव का विदाई समारोह कार्यक्रम बड़े ही गमगीन माहौल में संपन्न हुआ। उक्त कर्मचारी 1992 से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात थे उन्होंने अपने कार्यों से सभी शिक्षक व कर्मचारियों का मन मोह लिया था। मृदभाषी व्यवहार कुशल श्री बांकेलाल यादव ने बड़े ही शालीनता ईमानदारी एवं मेहनत के साथ इतनी लंबी सेवा विद्यालय में पूरी की सभी के प्रिय श्री बांके लाल समय से ड्यूटी पर उपस्थित होकर दिए गए सभी दायित्वों का निर्वाहन करते रहे। प्रारंभ में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जावेद अहमद अंसारी ने उन्हें माल्यार्पण कर भेंट देते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। तत्पश्चाप विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारि के साथ-साथ विद्यालय के प्रबंधक श्री अंबिका यादव ने भी बड़े भावुकता के साथ उन्हें भावभीनी विदाई दी सभी के द्वारा यह कहा गया की श्री बांके लाल यादव का कार्यकाल अतिउत्तम रहा है जिसे आदर्श के रूप में याद रखा जाएगा। तथा साथ ही साथ लोगों ने उनके दीर्घायु होने एवं बचे हुए जीवन काल को अच्छे से गुजरने व सदैव स्वस्थ रहने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। विद्यालय के लिपिक श्री प्रशांत कुमार यादव ने कहा की श्री बांकेलाल का और मेरा साथ 2003 से आज तक रहा इतना लंबा साथ किसी अन्य के साथ नहीं रहा आज इनका साथ छूट रहा है मुझे बहुत कष्ट है। विदाई कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात श्री बांके लाल यादव को कार द्वारा उनके घर तक अध्यापकों व प्रधानाचार्य द्वारा पहुंचाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी व अन्य कई व्यक्ति उपस्थित रहे।।