
मार्टीनगंज आजमगढ मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विशाल भारत संस्थान द्वारा आयोजित महिला परिषद की जनपदीय कार्यालय नंदाव में रविवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में मार्टीनगंज नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे मुख्य अतिथि के रूप में रहे वहीं पर समारोह को संबोधित करते हुए विशाल भारत संस्थान की सचिव डा, नजमा परवीन राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी एवं संयुक्त सचिव मृदुला जायसवाल ने संयुक्त रूप से अपने विचार व्यक्त किया इस दौरान महिलाओं की काफी संख्या भी उपस्थित देखी गई इसमें कुछ जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किया गया वहीं पर जिला चेयरमैन हिसामुद्दीन वाइस चेयरमैन दिनेश सरोज की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में तहसील मार्टिनगंज के नायब तहसीलदार हरिशंकर दूबे ने संबोधित करते हुए विधिवत लोगों से अपील की कि शिक्षा और सरकारी योजना सबका पोषण जागरूकता से लोगों का मनोबल बढ़ेगा और सरकार द्वारा सुविधा जो मिलने वाली है उन बहन बेटियों को उनका अधिकार मिलना जरूरी है मौके पर आए हुए संस्थान के पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए महिलाओं के प्रति जागरूक करने का अभियान चला कर सबको न्याय के साथ न्यायप्रिय होने का संकल्प दिलाया वहीं पर विशाल भारत संस्थान द्वारा अनीता को जिला प्रमुख और रंगीता को जिले का संगठन मंत्री पद पर नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।