
लालगंज (आज़मगढ़) संभल कांड में अधिवक्ताओं के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग करने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी कर तहसील में प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल में काल्पनिक आधार पर मुकदमा कर सर्वे कराने वाले अधिवक्ताओं के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए एक्स पर ट्वीट किया ।ऊक्त ट्वीट को देख कर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया।वृहस्पतिवार को ऊक्त ट्वीट से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में चक्रमण कर अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी किया तथा न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।चक्रमण करने वालो में समर बहादुर सिंह,अमर नाथ यादव,धर्मेश पाठक,राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, राम सेवक यादव,प्रसिद्ध नरायन सिंह,राजेन्द्र प्रसाद सिंह,अशोक कुमार अस्थाना,इन्द्रभानु चौबे, सुनीश कुमार श्रीवास्तव, राजनाथ यादव, संतोष कुमार सिंह, हरी यादव ,रामस्वारथ सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।