
माहुल(आजमगढ़)। नवरात्र के दौरान देवी देवताओं पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को माहुल पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया। क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव निवासी प्रशांत रंजन ने अपने फेसबुक पर यह लिख कर एक पोस्ट किया था कि असली देवी तो फूलन देवी है जिसने एक ही दिन में 20 राक्षसों का बध कर दिया बाकी सब देवियां ढोंग और पाखंड है। इस संबंध में भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को शिकायती पत्र देकर अहरौला पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी, तभी से पुलिस युवक के तलाश में लगी थी और वह फरार था। सोमवार को सुबह आरोपी प्रशांत रंजन माहुल अंबारी मार्ग पर अपने गांव के मोड़ पर खड़ा होकर कही जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था, माहुल पुलिस चौकी के सबइंस्पेक्टर रंजन कुमार साव पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और उसे पकड़ लिया।।