
आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर स्थित बैल बाजार के पास मकान में दिन दहाड़े लगभग 10 लाख के गहने चोरी हो गया, सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस और देर शाम को डॉग स्क्वाट् वफॉरेस्टिक की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासुपार बनकट गांव निवासी लुकमान अहमद खान पुत्र सुल्तान खान जीयनपुर स्थित बैल बाजार में मकान बनवा कर रहते हैं, लुकमान अहमद खान और उनकी पत्नी दोनों अध्यापक लोग अध्यापक हैं, गुरुवार को सुबह 9.30 बजे दोनों पति-पत्नी शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय चले गए, सामने दोपहर में पुलिस घंटो पूजास्थल का विवाद सुलझती रही, जब पति पत्नी शाम को 4:00 विद्यालय से घर वापस आए, और गेट का ताला खोल कर अन्दर गए, तो देखा कि मकान के बगल का दरवाजा खुला है, अन्दर गए तो देखा कमरे में रखी आलमारी खुली है, और अन्दर रखा सामान बाहर बिखरा था, आलमारी के अन्दर रखा पत्नी के गहने का डिब्बा खाली बेड पर रखा है, और जेवरात गायब है, पीड़ित के मुताबिक लगभग 10 लाख रुपए का गहना गायब है, लुकमान अहमद खान मास्टर ने जीयनपुर कोतवाली में लिखित सूचना दी। सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची, देर शाम फॉरेस्टिक टीम भी पहुंच कर जाज पड़ताल कर साक्ष्य जुटा रही थी ।