
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले महर्षि दुर्वासा की तपोस्थली दुर्वाषा धाम पर लगने वाले तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया है, शुक्रवार की सबह श्रद्धालु नदी में स्नान करेंगे, स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि मेले में लगभग 50000 से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे और, इसके लिए एसडीम
सीओ के नेतृत्व में प्रशासन सक्रिय हो गया है, धाम पर स्थित अस्थायी पुलिस चौकी पर क्षेत्राधिकारी और एसडीएम ने मेला में आये दुकानदारो के साथ बैठक किया, इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए, बता दें कि फूलपुर और निजामाबाद तहसील के संगम पर स्थित पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम के तमसा मंजूषा संगम तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के लिए तैयारियां तेज हो गयी है, जहां पर हजारों श्रद्धालु भक्त कार्तिक पूर्णिमा में आस्था की डुबकी लगाएंगे, इस साल 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर नहान और 16 और 17 नवंबर को स्थानीय मेला रहेगा, तमसा और दूर दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु और व्यापारियों का आगमन होता है, निजामाबाद एसडीएम अतुल गुप्ता और फूलपुर सीओ अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थली ऋषियों मुनियों की धरती पर शान्ति पूर्वक मेला स्नान सम्पन्न कराने के लिए हर स्तर से मेरा प्रयास रहेगा, मेला क्षेत्र में भारी वाहन को दो किलो मीटर पहले रोक दिया जाएगा, छोटे वाहन के पार्किंग की ब्यवस्था मेले से बाहर कराई जाएगी, सभी आने वाले मार्गो पर पुलिस का शख्त पहरा रखा जाएगा, पीएसी महिला पुलिस सहित भारी सख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा, मेला को सम्पन्न कराने के लिए दर्जनों लेखपालों की ड्यूटी लगायी गयी, बैठक में कोतवाल शशि चंद चौधरी, प्रधान ओम प्रकाश यादव, प्रेम गोस्वामी, बलिराम तिवारी, जितेंद्र सिंह, अनिल राय, पद्माकर सिंह, सोनू सिंह सहित दुर्वासा धाम के अगले बगल के ग्रामीण उपस्थित रहे ।