
मैनपुरी के करहल विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के परिवार के रिश्तेदार और उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है, अनुजेश यादव की पत्नी संध्या यादव सपा सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन हैं, 2022 में सपा मुखिया अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी थे अबकी बार उपचुनाव में सपा ने अखिलेश यादव के भतीजे पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है, अबकी बार करहल विधानसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है, सपा का गढ़ कही जाने वाली करहल विधानसभा सीट पर यादव मतदाताओं का बाहुल्य है, यहां पर 1985 के चुनाव के बाद से हमेशा यादव प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज करते आ रहे हैं, भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव की मां उर्मिला यादव दो बार घिरोर विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं, 2007 के बाद परिसीमन में यह सीट समाप्त हो गई है लेकिन इसका अधिकतर हिस्सा करहल विधानसभा क्षेत्र में शामिल हो गया है, भाजपा अपने रणनीति के तहत यादव मतों में सेंध लगाने में जुटी हुई है, जिसके तहत भाजपा घिरोर और बरनाहल क्षेत्र में पूरा जोर लगा रही है, भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव की पत्नी संध्या यादव और अनुजेश यादव की मां पूर्व विधायक उर्मिला यादव सास बहू दोनो गांव गांव घर घर जाकर वोट मांग रही हैं जिससे सपा के खेमे में बेचैनी बढ़ गई है, बीजेपी की इस रणनीति को ध्वस्त करने के लिए सपा ने भी पूरा जोर लगा दिया है, प्रचार में शिवपाल यादव धर्मेंद्र यादव डिंपल यादव सहित तमाम बड़े नेता नुक्कड़ सभाएं करके सपा के लिए वोट मांग रहे हैं, शिवपाल यादव अब तक तीन नुक्कड़ सभाएं कर चुके हैं, करहल विधानसभा सीट सपा का गढ़ रही है सपा किसी भी कीमत पर इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगा रही है वहीं इस सीट पर जीत दिलाने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव स्वयं सपा प्रत्याशी के समर्थन में मैदान में उतरने वाले हैं, वैसे अनुजेश यादव के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद करहल विधानसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है चुनाव परिणाम ही बताएंगे सपा अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहती है अथवा भाजपा सपा का गढ़ ध्वस्त करने में सफल हो जाती है।