
लालगंज आज़मगढ़ स्थानीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध दे कर व्रती महिलाओं ने अपना व्रत तोड़कर प्रसाद ग्रहण किया ।सूर्य उपासना का महापर्व षष्ठी (छठ पूजा )के अन्तिम दिन शुक्रवार को भोर में ही व्रती महिलाएं अपने परिजनों संग गाजा बाजा के साथ छठ मईया का गीत गाते हुए जलाशयों पर पहुँच कर जल में प्रवेश कर सूर्यदेव के उदय होने का इंतजार करने लगी ।सूर्यदेव के उदय होते ही छठ मईया के जयकारों से जलाशय गूंज उठा ।व्रती महिलाओं ने अर्ध दे कर परिजनों के मंगल कामना हेतु आशीर्वाद मांगा।नगर पंचायत द्वारा रात में ही जलाशय के पास व आने जाने वाले रास्ते पर सफाई करा कर चुना का छिड़काव कर लाइट की व्यवस्था किया गया था ।जलाशयों के पास काफी संख्या में लोग व्रती महिलाओं की सुविधा हेतु लगे थे।वही कुछ लड़के जलाशय में घुसकर मनोरंजन कर रहे थे ।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला यादव व उनके प्रतिनिधि शरद यादव,मनोज कुमार साहू,अमित कुमार,सतीश साहू,त्रिभुवन सोनकर,कृष्ण कुमार मोदनवाल, सहादुर सोनकर ,फौजदार ,संजय जायसवाल, डॉ बिंदू ,विपिन कुमार,प्रमोद कुमार सहित काफी संख्या में जलाशय पर डटे थे।शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी बराबर चक्रमण कर रहे थे।