
आजमगढ़ का चर्चित डाक्टर अनूप कुमार सिंह यादव, उसका भाई पियूष कुमार सिंह यादव, मां इंदु बाला यादव सहित पांच लोगों पर शहर कोतवाली में 420 का मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोप है कि यह मुकदमा एक जमीन के फर्जी तरीके से बैनामा का है, न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है, जानकारी के मुताबिक विगत दिनों जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा किए जाने के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत द्वारा अनूप कुमार सिंह यादव समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया गया था, इस मामले में पीड़ित शिविम सिंह निवासी भीमलपुर थाना महाराजगंज ने अपने अधिवक्ता विंध्यवासिनी प्रसाद तथा प्रेम प्रकाश सिंह के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके अनुसार मड़या मोहल्ले में 140 कड़ी उनकी पुश्तैनी जमीन थी। पिता के मरने के बाद जमीन का मालिक शिविम सिंह हो गया, इस जमीन के बगल में हॉस्पिटल लाइफ लाइन के मालिकों ने जमीन को खरीदने का प्रस्ताव रखा, जब हम लोगों ने बेचने से इनकार कर दिया। तब इस जमीन को लाइफ लाइन अस्पताल के मालिकों आलोक सिंह, अनूप सिंह यादव, पीयूष कुमार सिंह यादव तथा उसकी मां इंदु बाला ने एक फर्जी बैनामा 2012 में किसी अशोक कुमार से करा लिया था, जबकि रेवेन्यू रिकॉर्ड में कहीं भी अशोक कुमार का नाम बतौर मालिक नहीं दर्ज था, इस मामले के तथ्यों के अवलोकन के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 19 सोनम गौतम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था, कोर्ट के आदेश के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने आलोक कुमार सिंह यादव, अनूप कुमार सिंह, पियूष कुमार सिंह यादव पुत्रगण भरतलाल, इन्दुबाला यादव पत्नी भरतलाल निवासी रैदोपुर नई बस्ती, कोतवाली आजमगढ़ तथा अशोक कुमार पुत्र स्व० इन्द्रबहादुर निवासी अज्ञात के खिलाफ धारा 120क्षबी, 406, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।