
आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बलुआ गांव में दिपावली की रात जमीनी विवाद को लेकर गोली चल गई, जिसमें ननिहाल में आए युवक को लगी गई, जिससे उसकी हालत गंभीर है, उस मामले में पुलिस ने एक आदमी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के उर्दिया कोलवा गांव निवासी अवनीश पटेल पुत्र कर्मराज पटेल 17 वर्ष अपने ननिहाल जीयनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव भूपनाथ सिंह के यहां आया हुआ था, जमीनी विवाद को लेकर बलुआ गांव निवासी प्रदीप उम्र 23 वर्ष पुत्र प्रेमचंद ने गोली मार दी, दिपावली की रात लगभग 9:30 बजे में लक्ष्मी पूजा हो रही थी, गांव के बच्चे पटाखा फोड़ रहे थे, उसी समय प्रदीप पहुंचा और पूजा स्थल पर ही तमंचा निकालकर फायर कर दिया, तमंचा के फायर से भयभीत बच्चे इधर-उधर हो गए, बगल के घर में महिलाएं अपने दरवाजा बाहर से बंद कर दी, जिसमें प्रदीप था, बाहर से दरवाजा बंद देख प्रदीप छत के रास्ते नीचे आया और भूपनाथ सिंह को खोजने लगा, जिस पर शौचालय में गया अवनीश बाहर आया तो बताया कि कोई नहीं है, आग बबूला हो गया और इस पर गोली चला दी, गोली युवक के हाथ में लगी है, इसकी सूचना पाकर लाटघाट पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट पहुंची डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया, घायल अवनीश को देख उमेश पुत्र अनिरुद्ध और रामचंद्र पुत्र रघुनाथ भी पहुंचे, आरोपी प्रदीप इन दोनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया, मौके पर 9 एमएम पिस्टल की गोली बरामद हुई है, पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही, लाटघाट चौकी प्रभारी जाफर खान ने बताया कि गोली की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे ।आरोपी की तलाश कर हिरासत में लिया गया, और मौके से कुछ गोली भी बरामद की गई है। गोली चलने का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है । जो आरोपी प्रदीप और घायल के नाना भूतनाथ सिंह के बीच काफी दिनों से है । बता दें कि इसके पहले भी दो-तीन बार इन दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो चुकी है।