
मिर्चा मंडी में पटाखों की दुकान लगी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि नगर पंचायत द्वारा पानी का टैंक अग्नि शमन वाहन किया गया खड़ा
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कस्बा और ग्रामीण अंचल में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारियां चल रही है,नगर में मिट्टी की लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा के साथ मिट्टी के दिए कलश आदि की दुकान दुकानदारों दुवारा लगाये है सबसे अधिक मिट्टी के दिए कि विक्री हो रही है।दिए प्रति नग दो रुपये में तथा ढकनी कलस आदि की कीमत छोटे बड़े के हिसाब से वही फूलपुर मिर्चा मंडी में दस बड़ी पटाखों की दुकान सजी है।पटाखा बिक्रेता आग से बचाव के लिए ड्रम में पानी बोरी में बालू सहित अन्य उपकरण रखे तो नगर पंचायत द्वारा पानी का टैंकर खड़ा किया गया है।वही प्रशासन द्वारा अग्नि शमन वाहन के साथ जवान मुस्तैद है।तो पर्व को देखते हुए कोतवाल नगर में चक्रमण कर रहे तो मुख्य मार्गो गली चौराहों पर होमगार्ड चौकीदार पुलिस के जवान लगे हुए हैं।