
आजमगढ़ । सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट में जनता मेडिकल एजेंसी का शुभारंभ, भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के श्रेत्रीय अध्यक्ष शहजानंद राय ने फिता काटकर किया । उद्घाटन के बाद डाक्टर सचिन यादव ने बताया कि यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं । वहीं मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल एजेंसी का लाभ, मरीजों को मिलेगा, मेडिकल एजेंसी खुल जाने से लोगों को सुविधाएं बेहतर उपलब्ध होगी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि आशीष सिंह युवा समाजसेवी, डाक्टर डीके यादव के साथ रामलखन यादव, मुकेश प्रजापति प्रधान, बिजन कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव प्रधान, उमेश चंद यादव प्रधान, रामाश्रय राय डायरेक्टर लखनऊ, रजनीश राय उपसभापति घोसी चीनी मिल मऊ, डाक्टर पवन यादव, रामाश्रय राय सभापति, पंकज सिंह, दिनेश कुमार पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।