
मुबारकपुर आजमगढ़ स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को देर रात्रि नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार गुप्ता के मौजूदगी में थानाध्यक्ष निहार नन्दन कुमार की अध्यक्षता में आगामी दीपावली व छठ के पर्व को ध्यान में रखकर एक पीस मीटिंग आहूत की गई।अपने सम्बोधन में श्री निहार ने कहा कि कोई भी नई परंपराओं का जन्म नही होने दिया जाएगा जो नई पद्धति लाने से पहले नियमानुसार पत्रावलियों में आयोजन को मंडल को गुजरना होगा। पर्व को मिलजुल कर मनाएं अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई गतिरोध हो तो पुलिस से आप संपर्क स्थापित कर सकते हैं। मूर्ति के समीप साफ सफाई के साथ ही लोगों को बाल्टी में पानी व बालू रखना अनिवार्य होगा विवादित स्थल अगर कोई भी चिह्नित हो तो जानकारी साझा करें। किसी भी तरह के आपत्तिजनक कार्य करना त्यौहार में खलल उत्पन्न हो सकता है इसीलिए भाईचारगी के रूप में त्यौहार मनाने का काम करें अगर कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो जानकारी दे। आयोजक मंडल यह प्रयास करें कि दूसरे के भावनाओं को ठेस न पहुंचे।