
माहुल आजमगढ़ स्थानीय नगर में मिलावटी और नकली मिठाइयों का कारोबार बिना रोक टोक के धड़ल्ले से चल रहा त्योहारी सीजन में व्यापारी इन मिठाइयों से ज्यादा मुनाफा कमाते है। माहुल बाजार क्षेत्र की सबसे बड़ी बाजार है यहां पर दूर दूर के ग्राहक मिष्ठान खरीदने आते है। पर मिष्ठान कारोबारी इन्हें नकली खोए और सिंथेटिक दूध से बनी मिठाइयां बेच रहे। बाजार में बर्फी, छेना, गुलाबजामुन ही नहीं मिल्ककेक आदि मिठाई मिलावटी ही बिक रही। यदा कदा विभाग के कर्मचारी इन दुकानदारों के यहां आते है और इनसे मोटी रकम वसूल करते है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यापारी ने बताया कि दीपावली को ज्यादा कारोबार करने के लिए कुछ मिष्ठान कारोबारी रेडिमेड नकली छेना और खोया मंगवा कर भंडारण किए हुए है।जिनसे दीपावली के एक दिन पहले मिठाइयां बनाई जाएगी। क्षेत्र के शैलेंद्र पाण्डेय, राजेश, संदीप, विवेक रामासरे आदि ने इन मिष्ठान कारोबारियों पर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है संबंधित विभाग को लेकर जल्दी ही इन कारोबारियों के खिलाफ बृहद चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।।