
माहुल आजमगढ़ पशु तस्करों का हौसला बुलंद शासनादेश का उल्लंघन करते हुए आज भी खुलेआम पशुओं की तस्करी पशु तस्कर कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अहरौला अंतर्गत पश्चिम पट्टी महोलिया गांव के पास सड़क के किनारे गोवंश तस्कर पिकअप पर पशु लाद रहे थे की थाना अध्यक्ष अहरौला हमराही सिपाहियों के साथ 21 22 अक्टूबर की रात गस्त करते हुए वहां पहुंचे पुलिस की गाड़ी देखकर पशु तस्कर फरार हो गए तथा मौके पर मौजूद पशु लदे पिकअप को थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए और पशुओं को निराश्रित गोवंश आश्रम कोटवा जलालपुर भेज दिया जिसमें पांच बछड़े एक गाय थी समाचार लिखे जाने तक किसी तस्कर का नाम बताने से पुलिस कतराती रही।