
मुबारकपुर आजमगढ़ भारत माता के वीर सपूतों के बलिदान दिवस पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष निहारनंदन कुमार की नेतृत्व में मुबारकपुर रोडवेज स्थित चौंक से देर रात्रि शांति कैंडल मार्च निकल गया जिसमें थाने की समस्त दरोगा सहित हेड कांस्टेबिल,कांस्टेबल महिला कांस्टेबल की टीम द्वारा रोडवेज से चलकर राम जानकी मंदिर,बड़ी एजेंटी,छोटी एजेंटी,सहित नगर भ्रमण करते हुए रोडवेज पर आकर संपन्न हुई श्री निहार ने कहा कि भारत माता के वीर शहीदों एवं सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हमारे थाने के समस्त स्टाफ द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा के लिए शांति प्रार्थना करते हैं। इस मार्च में चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा, कमलाकांत यादव दरोगा, रविन्द्र सिंह दिवान,विगुन, मुकेश,सत्यम, भानु प्रताप पांडेय, सत्येन्द्र यादव, सुजीत यादव आदि थे।