
बलिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है बीएमडब्ल्यू गाड़ी सहित कई लग्जरी वाहनों से बाउंसरों और अन्य सैकड़ो की संख्या में आए युवकों ने बलिया एसपी कार्यालय परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया, जिस पर 44 के विरुद्ध नामजद और अन्य 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मौके से 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं, एसपी विक्रांत वीर द्वारा बताया गया कि सोमवार को लग्जरी वाहनों से सैकड़ो की संख्या में आए लोग एसपी कार्यालय परिसर में और बाहर हंगामा करने लगे, उन लोगो ने सरकारी कार्य में बाधा डाला, पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की और गाली-गलौज की, जिसे लेकर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में 44 नामजद और 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 44 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, 60 अन्य लोग अज्ञात हैं, एसपी विक्रांत वीर ने आगे कहा जांच में यह जानकारी प्राप्त हुई है यह लोग सुनियोजित तरीके से वाराणसी से गाजीपुर होते हुए बलिया आए और एसपी कार्यालय पहुंच कर हंगामा शुरू किया इसमें मुख्य रूप से आदित्य राजभर एवं रवि राजभर एवं अन्य लोग शामिल है जिन्होंने लग्जरी वाहन और बाउंसर एवं निजी गनर हायर किए थे, मामले की गहराई से जांच करते हुए कानूनी कार्यवाही की जा रही है।