
यूपी न्यूज । लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (कारागार) दारा सिंह चौहान से प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा एवं पूर्वांचल जन मोर्चा शिवमोहन शिल्पकार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार वर्ग के लोगों के आर्थिक, राजनीतिक सामाजिक हक अधिकारों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री” श्रम योजना” में ठठेरा कसेरा ताम्रकार समाज का नाम सम्मिलित कराने एवं ठठेरा वर्ग के साथ सात सूत्री मांग पत्र सौंपा, और साथ ही साथ ठठेरा वर्ग के लिए सरकार से मान सम्मान की अपेक्षा की गई, साथ ही साथ मऊ जनपद के घोसी तहसील के पिढवल में अत्यन्त प्राचीन शिव मंदिर के नवनिर्माण एवं शादी घर आदि एवं मंदिर को सांस्कृतिक धरोहरों के साथ पर्यटन में शामिल करने के लिए दारा सिंह चौहान मंत्री द्वारा दिए गए उक्त मांग पत्रों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पर्यटन सांस्कृतिक मंत्री को अनुरोध पत्र भेजकर मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया, बता दें कि आगामी नवंबर माह में मऊ जनपद में एक बड़ा ठठेरा वर्ग महासम्मेलन का कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है । प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित सर्वश्री:-प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत ठठेरा, आरएलजेपी प्रदेश महासचिव एवं मंडल प्रभारी बृजेश राव, महासभा प्रदेश प्रचार मंत्री गणेश ठठेरा, अवधेश ठठेरा, दयानंद सिंह पटेल, राजेंद्र प्रसाद, रामसरन राम मोहम्मद आदिब आदि दर्शनों लोगों उपस्थित है !