
लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय नगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला दो दिवसीय मेला छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सकुशल सम्पन्न हो गया।दो दिवसीय मेला वृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ दिन की अपेक्षा रात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही ।पूरे नगर को झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मेले में न्यू स्टार क्लब,न्यू शिवा परिषद,सहारा क्लब,एकता युवा परिषद, राष्ट्रीय युवा परिषद, शिव शक्ति दल ,महा शिवशक्ति दल सहित अन्य समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर माँ दुर्गा की प्रतिमा रख कर पूजा -पाठ किया जा रहा है ।सजावट के चलते पूरे नगर को सील कर दिया गया है ।प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर कोई वाहन नगर में प्रवेश नही कर पा रहा है।हर रास्ते -गली में बैरिकेटिंग कर दी गयी है।शाम को हनुमानगढ़ी मैदान में राम -रावण में युध्द हुआ रावण को तीर लगते ही जोर दार धमाके के साथ पुतला धू धू कर जलने लगा पूरा मैदान जय श्री राम के नारों से गूज गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह,तहसीलदार शैलेश कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव ,प्रभारी निरीक्षक देवगांव विनय कुमार मिश्रा ,चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी ,मनोज साहू,सहादुर सोनकर,त्रिभुवन सोनकर,कुंजल यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।दूसरे दिन शुक्रवार को रात्रि में जगह-जगह हो रहे देवी जागरण व धार्मिक नृत्य ,भरत-मिलाप व आकर्षक लाग देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।नगर के दक्षिणी क्षोर से राम-लक्ष्मण माँ सीता व हनुमान सहित अन्य के साथ रथ पर सवार हो कर अयोध्या के लिए चले नगर में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।नगर के उत्तरी क्षोर पर रथ के पहुँचते ही भरत व शत्रुघ्न सहित अन्य ने प्रभु राम सहित अन्य का स्वागत किया।राम व भरत के गले मिलते ही जय श्री राम के नारे से अयोध्या गूंज उठा।मूर्ति विसर्जन का कार्य शनिवार की शाम को शुरू होगा जो देर रात्रि तक चलेगा।मेले की भीड़-भाड़ में हरदोई निवासी चूड़ी बिक्रेता अबरार पुत्र जुम्मन की बाइक गायब हो गयी।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बराबर चक्रमण कर रहे थे