
माहुल(आजमगढ़)। आजमगढ़ के संसद सदस्य धर्मेंद्र यादव शुक्रवार देर शाम अहरौला ब्लाक प्रमुख शकील अहमद के माहुल स्थित आवास पर पहुंचे। वे एक घंटा तक वहां रुके और शकील अहमद के परिवार के कुशल क्षेम जानने के साथ ही साथ राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी किया। धर्मेंद यादव विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर की पुण्य तिथि में शामिल होने जिले में आए थे। वहां से लौटते समय वे शकील अहमद के आवास पर जल जलपान करने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते से कार द्वारा लखनऊ चले गए।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव नूरमोहम्मद,लाल बहादुर यादव,राज बहादुर यादव, गुलशेर आदि रहे।
_________________________
भाजपा नेता दिलीप सिंह ने कहा सपा पूरी तरह भगवान राम विरोधी
आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव का माहुल बाजार में आकर माहुल स्थित शकील अहमद के आवास पर जाने और माहुल में चल रहे भरत मिलाप की शोभायात्रा में शामिल ना होने को लेकर भाजपाई उन्हें भगवाप राम विरोधी बता रहे हैं।भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि धर्मेंद्र जी माहुल में आए और यहां की सैकड़ों वर्षों से चली आ रही भरत मिलाप की शोभायात्रा को देखना तक गवारा नहीं समझे। वे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के परिवार के भी है। उन्होंने भरत मिलाप की शोभा यात्रा में शामिल न होकर माहुल का अपमान किया है। इनके इस कार्य से ऐसा प्रतीत होता है कि ये और इनकी पार्टी करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान राम के विरोधी है।