
मऊ सांसद राजीव राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, आरोप है कि सांसद ने डॉक्टर को धमकाने का कार्य किया था, दूसरी बड़ी खबर आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार को बेखौफ पशु तस्करों ने सिपाहियों पर गाड़ी चढ़ाने क प्रयास किया और जान से करने के लिए फायरिंग की, अब पहली खबर आजमगढ़ से
आजमगढ़ । अहरौरा थाना क्षेत्र के रेडहा गांव के पास बीते गुरुवार की रात 9:00 बजे शाहपुर की तरफ से अहरौला थाने के दो आरक्षी परीक्षित दुबे सौरभ राय बाइक से थाने की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान सूचना मिली कि पिकअप सवार कुछ
पशु तस्कर अहरौला की तरफ से शाहपुर की तरफ आ रहे हैं, दोनों आरक्षीयो ने पीछा किया, पशु तस्करों ने पुलिस कांस्टेबलों को गाड़ी से कुचलकर मारने का प्रयास किया, जिसकी चपेट में आकर दोनों कांस्टेबल बाइक सहित सड़क के किनारे खेत में जा गिरे, जिसमें दोनों घायल हो गए, इसके बाद पशु तस्कर भागे दोनों कांस्टेबलों ने अहरौला थाने को सूचना दी, और घटनास्थल पर पीआरबी बाइक पर सवार एक कांस्टेबल पंकज यादव और उनके हमराही राम प्रवेश प्रजापति दोनों लोग घटनास्थल की तरफ पहुंचे, उन्हें देखते ही पिकअप सवार पशु तस्कर फिर से कांस्टेबलों के ऊपर जानलेवा हमला किया, और पीआरबी सवार दोनों कांस्टेबलों को पिकअप से धक्का देते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिए, जिसमें राम प्रवेश प्रजापति को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया, और इस दौरान फायर करते हुए पशु तस्कर शाहपुर की तरफ भाग निकले, अहरौला थानाध्यक्ष मनीष पाल घटनास्थल पर पहुंचे और पशु तस्करों की तलाश तेज की गई, लेकिन पशु तस्कर बचने के लिए पिकअप छोड़कर फरार हो चुके थे, पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया, और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार की शाम को लगभग 6:00 बजे एसपी ग्रामीण चिराग जैन थाने पहुंचे, और घटना की पूरी जानकारी ली, उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश जारी किया की पशु तस्करों के ऊपर सख्त कार्रवाई आदेश दिया वहीं 2 पशु तस्कर नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है ।
दूसरी खबर मऊ जनपद से
मऊ जनपद के घोसी से सांसद राजीव राय की मुश्किल में बढ़ती नजर आ रही हैं, सपा सांसद राजीव राय के विरुद्ध मऊ जिला अस्पताल के डा० सौरभ त्रिपाठी ने मऊ जिले के सराय लखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, अपनी दी गयी तहरीर में उन्होंने कहा है कि सपा सांसद राजीव राय अपने साथ 10-15 लोगों को लेकर मेरे चेंबर में बुधवार को आए थे और उन्होंने मेरे सरकारी कार्य में बाधा डाला और मेरे साथ अभद्रता किया तथा सांसद ने ओपीडी में रखे ईएनटी से संवंधित उपकरण तोड़ने का प्रयास भी किया तथा मुझे दारूबाज और साइको जैसे शब्दों से भी संबोधित किया, सपा सांसद द्वारा ओपीडी के समय आकर सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी, सांसद के साथ आये लोगों ने मेरे आत्मसम्मान को चोट पहुंचाया, इसके संबंध में मऊ के एसपी ने कहा डा० सौरभ त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, बुधवार को सपा सांसद राजीव राय जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे सपा सांसद की डा० सौरभ त्रिपाठी से कहासुनी हो गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद सपा सांसद राजीव राय ने कहा था डा० सौरभ त्रिपाठी ने अपने चेंबर में मेरे साथ अभद्रता किया।