
लालगंज आजमगढ़ स्थानीय नगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला दो दिवसीय मेला वृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ हो गया ।मेले में विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है ।पूरे नगर को झालरों से सजाया गया है। नगर के दो दिवसीय मेले में न्यू स्टार क्लब,पुष्पाजंलि क्लब,न्यू शिवा परिषद,सहारा क्लब,एकता युवा परिषद, राष्ट्रीय युवा परिषद, शिव शक्ति दल ,महा शिवशक्ति दल ,जय माँ भक्त मंडल पूजा ,जय माँ अम्बे कला केंद्र,सहित अन्य समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर माँ दुर्गा की प्रतिमा रख कर पूजा -पाठ किया जा रहा है ।जगह -जगह बच्चों के मनोरंजन हेतु उछल -कूद व झूलने हेतु झूला लगाया गया है। सजावट के चलते पूरे नगर को सील कर दिया गया है ।प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर कोई वाहन नगर में प्रवेश नही कर पा रहा है।हर रास्ते -गली में बैरिकेटिंग कर दी गयी है।शाम को हनुमानगढ़ी मैदान में राम -रावण में युध्द हुआ रावण को तीर लगते ही जोर दार धमाके के साथ पुतला धू धू कर जलने लगा पूरा मैदान जय श्री राम के नारों से गूज गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह,तहसीलदार शैलेश कुमार,नगर पंचायत चेयरमैन प्रमिला यादव,चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव ,प्रभारी निरीक्षक देवगांव विनय कुमार मिश्रा,चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी,मनोज साहू ,सहादुर सोनकर,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बराबर चक्रमण कर रहे है ।मेले में शाम की अपेक्षा रात में अधिक भीड़ होने की सम्भावना है।शुक्रवार की रात्रि में भरत-मिलाप व आकर्षक लॉग सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।