
संभल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के ऊपर जान से मारने की धमकी देने और पाँच लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की जयो है, एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, न्यायालय में सुनवाई के उपरांत कांग्रेस जिलाध्यक्ष को जेल भेज दिया गया, मोहम्मदपुर टांडा गांव के निवासी देशराज ने 11 अक्टूबर 2024 को सदर कोतवाली में तहरीर दिया था उन्होंने अपने तहरीर में आरोप लगाया था कि मेरे प्लाट में मेरा द्वारा निर्माण कराने को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा एवं उनके भाई सुधीर शर्मा और सुभाष शर्मा द्वारा धमकी देकर पाँच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी, इस मामलें में देशराज ने मुकदमा दर्ज कराने और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की की मांग की थी, इसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था, मुकदमा दर्ज होने के उपरांत कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर एवं चौकी प्रभारी आशीष तोमर जाँच पड़ताल में लगे थे, उसी क्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा को जान से मारने की धमकी देने और पाँच लाख रूपये रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया, एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस फर्जी बताते हुए इस संबंध में धरना देखकर अपना विरोध भी दर्ज कराया था।