
गांव की फसल बरसात के पानी से डुबी।
किसानों का आरोप बरडीहा के पास बांध ऊंचा बनने से रुका कईपानी, 12 गांव की हजारों एकड़ फसल बर्बाद होने के कगार पर।
रौनापार आजमगढ़ हरैया विकासखंड के लगभग 12 गांव में जल निकासी को लेकर आज दिन मंगलवार को किसानों ने उपजिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार को ज्ञापन सौपा। ग्रामीण ने बताया कि बरडीहा गांव में ऊंचा बंधा बनवा दिया गया है एवं पुलिया को भी बंद कर दिया गया है, जिससे ग्राम मसूरियापुर ओढरा सलेमपुर, भदौरा ,देवरिया, बघावर, सुरदहपार, शाहडीह, बैजावारी, रसुलपुर ,खेतापुर ,खोजौली ग्राम सभा में भारी बारिश के कारण धान की फसल डूबी हुई है।जल निकासी नहीं हो पा रही है। अगर जल निकासी नहीं होगी तो धान की फसल बर्बाद होगी ।अगर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो करीब हजारों एकड़ रबी की फ़सल बुवाई में भी लेट नहीं हो जायेगी। पहले बंधा नहीं बना था तो बरडीहा होते हुए छोटी सरयू नदी में पानी चला जाता था जिससे किसानों की कोई समस्या नहीं रहती थी। इस संबंध में उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि जांच कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उधम सिंह राठौर, अंगद यादव बब्बर राय, जितेंद्र पासवान, धर्मेंद्र कुमार यादव, सोफियान अहमद,प्रमोद कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।