
मार्टिनगंज आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज पुरानी बाजार में मां काली मंदिर पर राम लीला मंचन पर राजा सुग्रीव व भगवान राम के मिलन व दोनो के बीच में मित्रता कराने वाले हनुमान जी की प्रस्तुति देख भावविभोर हुए दर्शक वहीं मां काली रामिलीला समिति के अध्यक्ष संजय यादव ने कहा की हमारे यहां वर्ष 1955 से भगवान राम जी के जीवन लीला पर आधारित भव्य तरह से रामलीला मंचन लोगों के जन सहयोग से होता चला आ रहा है आज की वर्ष 69वां राम लीला मंचन है आज 6वें दिन लंका धीराज रावण व अंगद संवाद होना है वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे विजय यादव ने भगवान राम की आरती के साथ आज के रामलीला का शुभारंभ किया और श्री यादव ने मंच से रामलीला समिति व उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और सबोधित करते हुए भगवान राम व भाई भरत पर प्रकाश डालते हुए कहा की भरत से बड़ा कोई भाई नहीं और भाई से बड़ा कोई दुश्मन नहीं होता है जहां रामलीला परिसर में उपस्थित रहे समिति उपाध्यक्ष तेज बहादुर गुप्ता,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सेठ,डायरेक्टर जगप्रसाद गुप्ता,प्रिंस गौड़,संचालक रामचंद्र सेठ,रामप्रसाद गुप्ता,आयुष गुप्ता आदि