
(ए के सिंह एवं जाबिर शेख की रिपोर्ट)
सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने आखिरकार वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाए जा रहे नखासा बाजार की मार्केट को सील कर दिया। लगभग पांच दुकान नीचे और पांच दुकान ऊपर बनाने के लिए भूतल पर लिंटर डालने के बाद सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया सील की कार्रवाई को रोकने के लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर काटने के बाद फैजान की अवैध मार्केट को प्राधिकरण द्वारा सील किया है । यह जमीन वक्फ बोर्ड की है और प्राधिकरण का कहना है कि जब तक वक्फ बोर्ड की एनओसी नहीं आ जाती तब तक किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य वक्फ बोर्ड की जमीन पर नहीं करने दिया जाएगा।