
(हरिशंकर एवं सुभाष शास्त्री की रिपोर्ट)
महिला पुलिस, कांस्टेबल एवं सबकांस्टेबल , सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे-डीसीपी
हिस्ट्री सीटर, जेब कतरो को चिन्हित कर विशेष कर निगरानी की जाएगी-डीसीपी
भरत मिलाप (नाटी इमली)लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं-डीसीपी
भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी-डीसीपी
वाराणसी दुर्गा पूजा के मद्देनजर वाराणसी पुलिस पूरी तरह एलर्ट है, वाराणसी कमिश्नरेट के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि जो भी चिन्हित लोग हैं और उनका अपराधिक इतिहास है गहनता से उनसे पूछताछ भी की जा रही है उन्हे निगरानी में रखा जा रहा है भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में उच्चकागिरी करने वालों के खिलाफ एंटीरोमियो की टीम लगाई गई है मिशन शक्ति अभियान के तहत- साइबर क्राइम, जो एसिड की बिक्री हो रही है और रोकथाम के लिए काफी व्यापक तौर पर अभियान चलाया जा रहा है प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाती है किसी भी महिला के साथ अगर दुर्व्यवहार हो रहा है तो तुरंत डायल नंबर 1090 पर कॉल करें तुरंत मदद मिलेगी।