
फूलपुर आजमगढ़ ।बैंक से लोन कराने के नाम पर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कौडिया निवासी हबीबुल्लाह से 67006 रुपये की ठगी कर ली गई थी ठगी जानकारी होने के बाद पीड़ित ने रुपए वापस लेने के काफी प्रयास किए।परेशान होकर पीड़ित ने फूलपुर साइबर क्राइम में तहरीर दिया था। साइबर टीम ने जांच कर बुधवार को भुगत भोगी को 50000 रुपए वापस दिलाया है।जिस खाते में पैसा मांगा गया था। पुलिस ने उसे खाते को होल्ड करवा दिया था।इस टीम में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक अनुराग पांडेय,आरक्षी दुर्गेश,आकांक्षा त्रिपाठी थी,फ्रॉड किया गया पैसा वापस पाने पर भुगभोगी ने खुशी का इजहार किया है।