
आजमगढ़ । बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर बृहस्पतिवार की शाम गौतम बुद्ध जनकल्याण सेवा संस्थान चमावाँ में कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस दौरान लोगो ने गौतम बुद्ध के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम स्थल पर बुद्ध वंदना का भी आयोजन किया गया।संस्था के प्रबंधक सिकंदर प्रसाद कुशवाहा,ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था।उसी दिन बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।वह हमेशा सत्य अहिंसा के करुणा के बारे में लोगों को जागरूक करते रहे। बुद्ध दया के सागर थे।उन्होंने बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार एवं शिक्षा को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया था।संचालन सचिव कविता मौर्य ने किया। इस मौके पर सुनीता मौर्य, राजेश, शिवचंद, खुशबू सिंह, गायत्री, आलोक, वीरेंद्र, राजधारी, अरुण कुमार, वसुंधरा, नागेंद्र गोपाल सुवेदी, रमेश,आदि लोग थे।