
लालगंज आज़मगढ़ स्थानीय बाजार में आ रही महिला का बुधवार को टेम्पों में हजारों रूपये के जेवरात सहित तीन हजार रुपये नगद पर्स में से गायब हो गया ।गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के सिरवा गाँव निवासी गौरी पत्नी पंकज सरोज लालगंज बाजार में दवा लेने के लिए रीनू पत्नी अनुराग सरोज के साथ गोसाई की बाजार से टेम्पों में बैठ कर लालगंज बाजार आ रही थी बीच मे ही एक नकाबपोश महिला टेम्पों से उतर गयी ।बुधवार को लगभग दस बजे लालगंज बाजार में जब गौरी टेम्पों से उतर कर किराया देने के लिए बैग खोला तो बैग में रखे आभूषण व नगदी गायब देख कर उनका होश उड़ गया रोने लगी मौके पर लोगो की भीड़ लग गयी इसी बीच टेम्पों वाला भी चला गया ।रोते हुए महिला ने पुलिस चौकी पहुँच कर चौकी प्रभारी को तहरीर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।