
आजमगढ जनपद के महराजगंज विकास खण्ड के मेउडिया बाजार व ग्राम पंचायत में सचिव प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा फॉगिंग के द्वारा कीटनाशक का छिड़काव किया गया, इस संदर्भ में पंचायत मेउडिया के सचिव प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि मलेरिया डेंगू को देखते हुऐ सभी क्षेत्रों की सफाई की जा रही है। हमारी पंचायत द्वारा एक टीम का गठन किया गया है। जिनका कार्य पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गाँव एवं स्थानों पर साफ सफाई एवं स्वच्छता की निगरानी रखना है। ब्लीचिंग पाउडर को हर गंदे स्थान पर छिड़काव करना है। तथा हर गली मोहलो में फॉगिंग मशीन के द्वारा कीटनाशक का छिड़काव किया गया और लोगों को मलेरिया डेंगू से सतर्क रहने के लिए कहाँ गया आप अपने आस पास किसी भी प्रकार की गंदगी ना होने दे और आस पास किसी छोटे सामान में गंदा पानी अगर इकठा हो तो उसे साफ कर दे जिससे मछर पैदा ना हो।