
फूलपुर आजमगढ़, फूलपुर नगर पंचायत प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारी का निरीक्षण एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के द्वारा किया गया। मंगलवार को नगर के पूर्व चेयरमैन शिवप्रसाद जायसवाल सहित उनके बड़े भाई स्व रामचन्द्र जायसवाल और स्व डॉ राम प्रसाद जायसवाल के प्रतिमा का अनावरण होना है।प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यकवाहक दत्त्तात्रेय होसबोले के साथ गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल और महंत बालक नाथ जी के द्वारा किया जाएगा।सोमवार को फूलपुर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने एलपीजे आदर्श इंटर कालेज फूलपुर में पहुँचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।