फरिहा आजमगढ़ नवागत थाना प्रभारी निज़ामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह व चौकी इंचार्ज फरिहा अनिल कुमार के सामने क्षेत्र में विगत दिनों में हुई दर्जनों चोरियां एक चुनौती के रूप में सामने खड़ी हैं l
जबकि इसमें से कुछ चोरियों का खुलासा हो चुका है अधिकांश ठंडे बस्ते में पड़ी हुई हैं अब देखना है की किस स्तर तक जाकर चोरियों का खुलासा किया जाता है क्योंकि शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान थाना प्रभारी ने चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की और चुनौती के तौर पर लेते हुए कहा कि या तो चोर कहीं भाग जाए नहीं तो जेल की सलाखों के पीछे रहेंगे थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी पिछली हुई चोरियों में. 1. 5 अक्टूबर 2023 की रात्रि 9:30 बजे का है इस घटना में पीड़ित लाल बहादुर यादव पुत्र गुरु दयाल यादव अपनी बेटी सोनी को रानी सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय से लिवाकरकर अपने घर सरायमीर टिकरिया जा रहा था कि फरिहा में ऑटो खड़ा करके कुछ जरूरी सामान खरीदने लगा इसी बीच दो महिलाएं आई और ऑटो में बैठ गई चंद मिनट बाद ही दोनों महिलाएं पीड़ित की बेटी के सभी जेवरात चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गई 2.दूसरी घटना चोरी की 9 मई की है माधव पट्टी गांव निवासी लौटन राम पुत्र राजबली के घर में सेंध काटकर 40000 नगद सहित सोने के जेवरात जिसकी कीमत लगभग ₹200000 चोरी हुई3. मामला 21.9.2023 को चकिया हुसैनाबाद निवासी अरशद पुत्र मुमताज के घर में चोरों ने घर में घुसकर नगदी सहित जेवरात की चोरी किया जिसकी कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपए बताई गई लेकिन अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हो सका 4. घटना 9 अगस्त को फत्तनपुर गांव निवासी रविंद्र के घर में रात चोरों ने सेंध काटकर चोरी किया जिसमें 40000 नगद व सोने के जेवरात जिसकी कीमत लगभग ₹200000 के आसपास बताई गई इसी तरह से फरिहा चौक से बाइक चोरी तथा असिलपुर में दो घरों में घुसकर हुई चोरियों का एक भी पर्दाफाश नहीं हुआ है l